9:14 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

नेहरू मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदायूँ की तृतीय छात्रा इकाई द्वारा, कार्य स्थल नगला शर्की में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।

आज दिनांक 06/02/2025 को नेहरू मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदायूँ की तृतीय छात्रा इकाई द्वारा, कार्य स्थल नगला शर्की में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।

प्राचार्य डॉ आशीष सक्सेना जी ने सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि एन एस एस के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सेवाभाव की भावना जागृत होती है। वे जाति, धर्म, वर्ग व क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी महती भूमिका निभाते हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ प्रवक्त डॉ. मनवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा वाक्य ” मैं नहीं आप ” ही राष्टीय सेवा योजना की व्याख्या करने के लिये पर्याप्त है। वास्तव में यही वह भावना है जिसके द्वारा नर नारायण बन सकता है। स्वयंसेवकों का उत्साह, मेहनत व सेवाभाव प्रशंसनीय है।
नगला शर्की की प्रधान श्रीमती प्रीति राठौर ने कहा कि एन एस एस के छात्र-छात्राओं द्वारा विगत तीन वर्षों से हमारे ग्राम में निरन्तर शिविर लगाया जा रहा है। निश्चित रूप से डॉ शिखा जी और उनकी छात्राओं द्वारा गाँव मे आकर सेवा सराहनीय है।
इस अवसर पर डॉ रश्मि सक्सेना, डॉ जीवन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिखा शाक्य के कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जन जागरण और जन सेवा जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जाते हैं और कुरीतियों का उन्मूलन किया जाता है।

शिवानी, गुलज़न ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कांची वर्मा ने एकदिवसीय शिविरों की आख्या प्रस्तुत की।
इस अवसर पर गरिमा सिंह, शिवानी,अमन इक़बाल, रिया, कांची, शिवांगी पटेल, अर्शी, सरिता, सेजल सरीन, प्रियांशी पांडे, बबीता, अंशिका शाक्य आदि स्वयं सेविकाओं का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गण के साथ किया गया।