।*******//*, उझानी बदांयू 6 फरवरी। आज नगर के मोहल्ला बहादुरगंज मे शिव शक्ति राधा कृष्ण हनुमान मंदिर कुआँ बाले पर भगबान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। मोहल्ला बहादुरगंज मंदिर से से मूर्तियों की पूजा-अर्चना कर रथ पर विराजमान कर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान की मूर्तियों की श्रृद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर फूल बरसाए। बिल्सी रोड, बड़े महादेव मंदिर, शीतला माता मंदिर, ब्रह्मदेव धाम, होते हुए शोभायात्रा शिव शक्ति राधा कृष्ण हनुमान मंदिर पर एक धार्मिक आयोजन में संपन्न हुई। सभी भक्तों ने हवन-यज्ञ कर भगवान की पूजा अर्चना कर सभी भक्तों ने मंगलकामनाएं की। इस मौके पर आचार्य सुरेश चंद्र शर्मा, सतीश मिश्रा, रमाकांत शर्मा, पंडित शिवम शर्मा, ने भगबान का बिधि विधान के साथ पूजन किया और श्रृद्धालुओं ने यज्ञ में पूर्णाहुति अर्पित की। इस मौके पर हरीश यादव, राजू राठौर, राजेश यादव, केदार राठौर, अखिल राठौर ,कुंज यादव, राधा यादव, गजेंद्र शंखबार, मिष्टी, साहिल यादव, पूनम,मोना यादव, मोहित, अनमोल, य विकास, विष्णु, अनामिका,आदि उपस्थित रहे।
