11:13 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

अनियंत्रित होकर रोड पर पलटा टेंपो तीन सवारी गंभीर रूप से घायल

कुंवर गांव । रोड पर अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलट गया जिसमें बैठीं तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।
टेंपों कुंवर गांव से सवारी भरकर बदायूं को जा रहा था जिसमें लगभग आधा दर्जन सवारी बैठी थी ।हादसा कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर के पास वृहस्पतिवार दोपहर लगभग 12 बजे हुआ जहां टेंपो अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया जिसमें बैठे नन्हे पुत्र सुंदर लाल निवासी कर्रगांव थाना आंवला ओमवती पत्नी जयपाल निवासी खासपुर थाना कुंवर गांव ,भानप्रताप पुत्र नत्थू लाल निवासी केसरपुर थाना सिरौली गंभीर रुप से घायल हो गए ।हादसा होने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई ।सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस एसआई लोकेंद्र सिंह ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया । हादसा होने के बाद टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसको पुलिस ने हाइड्रा से सीधा कर हुसैनपुर में खड़ा करा दिया है।।