10:16 am Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी में बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में दो घायल

*********
उझानी बदांयू 6 फरवरी बरेली मथुरा हाइवे पर बुटलाबोर्ड के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी नगला निवासी बब्लू 24 पुत्र नेक सिंह व मनोज 21 पुत्र ब्रज पाल बाइक द्वारा किसी काम से उझानी आ रहे थे तभी बुटला बोर्ड के पास पेट्रोल पंप के सामने सामने से आ रहे बाईक सवार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाईक सड़क पर गिर गई राहगीरों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस व कोतवाली पुलिस को दी एम्बुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने बब्लू की हालत गम्भीर देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ।