12:49 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

आवास विकास कॉलोनी बदायूं विकास से काफी दूर

एक ओर देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत के लिए प्रयासरत हैं वहीं दूसरी ओर आवास विकास कॉलोनी बदायूं में सड़क टूटी हुई है ।ए 99 से लेकर ए 134 तक तथा ए 186 से लेकर 201 तक की सड़क भी बहुत ही ज्यादा जर्जर स्थिति में है ।कुछ आवास स्वामियों ने स्वयं के खर्चे पर अपने सामने की सड़क सही करवा ली है। नालियों की मरम्मत न होने के कारण पानी मर रहा है और घरों की दीवारों पर सीलन बनी हुई है जो कभी भी खतरनाक हो सकती है। नालियों में पानी और गंदगी भरी हुई है और पेयजल की सुव्यवस्था नहीं है। विभिन्न स्थानों पर लगे हुए है हैंड पंप कार्य नहीं कर रहे हैं। सफाई कर्मी भी नियमित रूप से सफाई करने हेतु नहीं आते हैं। आवास विकास परिषद एवं नगर पालिका परिषद की देखरेख में विकसित यह कॉलोनी विकास से काफी दूर है।