3:22 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम एकदिवसीय शिविर आयोजित

राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वामी विवेकानंद इकाई का प्रथम एकदिवसीय शिविर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ जिसका उदघाटन स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के द्वारा प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने किया। शिविर में स्वयंसेविकाओं तथा स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर महाविद्यालय के एनसीसी प्रांगण की सफाई की गई । बौद्धिक सत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों तथा कर्तव्यों से परिचित कराते हुए इसके अंतर्गत आने वाले कठिनाइयों को दूर करने का सार्थक समाधान सुझाया । उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता के लिए समाज को जागृत करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि स्वच्छता को अपना कर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जलस्तर का लगातार नीचे जाने का मुख्य कारण पर्यावरण में फैली हुई प्लास्टिक की थैलियां है जो पानी को धरती के अंदर जाने से रोकते हैं, जिससे जल की कमी लगातार हो रही है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई गई । बौद्धिक सत्र का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव यादव ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए समाज सेवा करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सरिता, डॉ प्रियंका सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
स्वच्छता अभियान में पवन कुमार, आयुष, दीपांशु , महजबीन, अमन, मोहन, उपासना, सृष्टि, खुश्बू माहेश्वरी, राजलक्ष्मी , राजश्री, रचित शर्मा आदि 100 स्वयंसेवियों ने श्रमदान किया ।