10:16 am Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी पडोसी पर लाखो के जेवर सहित लड़की बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप

।********
उझानी बदांयू 5 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि दिनाँक 03 /04 फरवरी की मध्य रात्रि जब हम अपने घर में सो रहे थे तब मोहल्ले के सुनील यादव पुत्र वीरेंद्र उर्फ पप्पू अपने भाई अनिल यादव व मोहल्ले के मित्रों संतोष यादव पुत्र जगदीश यादव ,शिवम कश्यप पुत्र अशोक कश्यप,अपने बहनोई व दो भाई नाम व ब्लदियत न मालूम निकट गौशाला के सहयोग से बहला फुसलाकर कहीं ले गया है मेरी पुत्री अपने साथ एक तोला सोने की चैंन,एक जोड़ी सोने की माला,चार सोने की अंगूठी, एक सोने का टीका ,चार सोने चूड़ी, एक कमर बिछुआ वजन 250 ग्राम, एक जोडी भारी जेवरी चाँदी वजन 250 ग्राम, दो लाख रुपये नकद जो देवर की शादी को रखे थे अपने साथ लेकर गयी है ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर जाँच हेतु उपनिरीक्षक अनुज कुमार को सौप दिया गया है ।