थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हजरतगंज के जंगल में हाईवे के किनारे चकरोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । आस-पास के लोगों से जानकारी करने पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है । प्रभारी निरीक्षक उझानी मय फील्ड यूनिट व सर्विलांस/स्वाट टीम मौके पर मौजूद है । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है व मृतक व्यक्ति की शिनाख्त हेतु प्रयास जारी हैं।
