3:09 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

बीजेपी कार्यालय के निकट चाहत हार्डवेयर स्टोर के ताले तोड़कर चोरी

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बदायूं दातागंज मार्ग बीजेपी कार्यालय के निकट चाहत हार्डवेयर स्टोर के ताले तोड़कर 10000 की नगदी और दुकान में रखा पीतल के पार्ट्स समेत करीब ₹40000 की चोर चोरी कर ले गए प्रत्यक्षशियो के मुताबिक दुकान बदायूं दातागंज मार्ग पर मार्ग से सटी हुई दुकान है जहां हर समय वाहनों का अवागवन रहता है
फिर भी वेखौफ चोरों नई घटना को अंजाम दे दिया