5:44 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

माँ के श्वेत वस्त्र कहते हैं चरित्रवान बनो : संजीव रूप

उझानी , नगर के प्रतिष्ठित जी डी गोयंका स्कूल में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! सभी ने मिलकर सरस्वती वन्दना की । इस अवसर पर आर्य समाज के अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने यज्ञ कराया तथा सरस्वती माता की पांच शिक्षाओं को जीवन में धारण करने का आहवान किया ! सफेद वस्त्र चरित्रवान होने की सीख देते हैं, माला सीख देती है मन लगाकर काम करने की,वेद कहता है ज्ञानवान बानो ! वीणा कहती है,मीठा बोलो , हंस कहता है नीर क्षीर विवेकी बनो !विद्यालय के चेयरमेन प्रदीप चन्द्र गोयल ने कहा “विद्या से बड़ा कोई धन नहीं होता, विद्यावान से बड़ा कोई नहीं होता ! विद्यालय के प्रबंधक शुभम गोयल ने कहा “धार्मिक आयोजन हमें पवित्र बनाते हैं, पं प्रश्रय आर्य ने भजन सुनाए ! प्रधानाचार्य सुदर्शन कौशिक ने सभी का आभार व्यक्तकिया ! कार्यक्रम मेंश्रीमती आभा गोयल,श्रीमती रिमझिम, सभी शिक्षक व गोयल परिवार मौजूद रहे ।