बदायूं : आत्माराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।
मुख्य अतिथि पूर्व विद्यायक प्रेमस्वरूप पाठक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होने कहा कि सच्चाई, ईमानदारी पर चलें, मेहनत करें। अच्छे पदों पर पहुंचने के बाद समाज और राष्ट्र की सेवा करें। एमए उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित किए गए। कालेज संस्थापक डा. मनीराम मिश्र ने कहा कि तकनीकी युग में विद्यार्थियों के पास टेबलेट और स्मार्ट फोन ने उनकी क्षमता को बढाया है। प्राचार्य डा. विशेष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर देवेश कुमार शुक्ल, रबेल , बैकुण्ठ नारायण सिंह, ललित कुमार, मंजू बाजपेयी, पुष्पा आदि मौजूद रहीं।
