2:21 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

मादक पदार्थों का इन्सिनरेटर के माध्यम से डिस्पोजल कराया

जनपद बदायूँ के विभिन्न थानो पर पंजीकृत कुल 253 अभियोगों में दिनाँक 25-01-25, 27-01-25 व 28-01-25 को

गया

विशेष पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्याः डीजी-VII-ANTF(DDC)/2023/158 दिनाँक 27.05.2023 के द्वारा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ के अर्द्ध शासकीय परिपत्र संख्या डीजी-12/2017 दिनाँकः 20.05.2017 के अनुपालन में जनपद में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यूनियन ऑफ इण्डिया बनाम मोहन लाल व अन्य में पारित निर्णय दिनाँकः 28.01.2016 के क्रम में मादक पदार्थ के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण / विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण हेतु निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में जनपद में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है । जिसके द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनः प्रभावी पदार्थों और नियत्रित पदार्थों तथा वाहनों के निस्तारण की कार्यवाही भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 802 दिनोंक 23.12.2022 भारत का राजपत्र, असाधारण भाग-2, खण्ड 3, उपखण्ड 1 में निहित “नारकोटिक्स ड्रग्स” और मनः प्रभावी प्रदार्थ (जब्ती, भण्डारण, नमूनाकरण और निपटान) नियम-2022 द्वारा लागू किये गये उपबन्धों के अनुसार जनपद बदायूँ में निम्नलिखित मादक पदार्थों के डिस्पोजल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह की उपस्थिति मे कराया गया ।
जनपद बदायूँ के विभिन्न थानो पर पंजीकृत कुल 253 अभियोगो में दिनाँक 25-01-25, 27-01-25 व 28-01-25 को निम्नलिखित मादक पदार्थों का इन्सिनरेटर के माध्यम से डिस्पोजल कराया गया ।