1:13 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी के मैमिया मंदिर में शिव विवाह का आयोजन

*उझानी के मैमिया मंदिर में शिव विवाह का आयोजन।************************* उझानी बदांयू 4 फरवरी। नगर के मोहल्ला साहूकारा सिथ्ति मैमिया मंदिर में शिव विवाह का आयोजन किया गया। प्रभुदास प्रवीण जी महाराज ने संगीत मय शिव विवाह सुनाकर समां बांध दिया। कल देर शाम हुए धार्मिक आयोजन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभुदास के श्रीमुख से बडे ही सुन्दर व सरल तरीके से शिव विवाह को सुनाया गया। जहां महिलाऐ झूमने लगी बम बम-भोले के उदघोष से बातावरण भक्ति मय हो गया । तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर श्रीमती शशि सिंह , प्रभा गोयल , उषा गोयल, रीता अग्रवाल, सोनिया तुलस्यान, सुनीति अग्रवाल, नीलम गुप्ता, सुनीता गुप्ता, प्रीती शर्मा समेत सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।