अलापुर : आत्माराम डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को उनके कर्त्तव्यों और अधिकारों का बोध कराया, दीवारों पर लेखन किया।
प्राचार्य डा.विशेष कुमार ने कहा कि नारी सभ्यता संस्कृति और संस्कारों की साक्षात मूर्ति है। अपार ममता रखती है, हमेशा सद्भाव जागती है। कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने आलापुर के घनी बस्ती में जाकर दीवार लेखन किया। इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को शिक्षा का महत्व भी बताया। इस मौके पर बैकुंठ नारायण, मंजू बाजपेई, ललित वाजपेई, पुष्पा देवी, रबेल सिंह आदि मौजूद रहे।