विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली के सैकड़ो विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों से हटाए गए 116 विद्युत संविदा कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने हेतु प्रदेश सरकार एवं मध्यांचल ऊर्जा प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु खंड कार्यालय बिसौली पर विरोध सभा का आयोजन कियाlयहां कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि सरकार रोजगार देने के बजाय कर्मचारियों को नौकरी से हटकर बेरोजगार कर रही हैlजो कि न्याय संगत नहीं हैlऊर्जा प्रबंधन हटाए गए सभी कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखें अन्यथा की स्थिति में 6 फरवरी को एमडी कार्यालय पर सत्याग्रह करेंगे l मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि छटनी के विरुद्ध हुए सत्याग्रह के दौरान,17 जनवरी 2025 को संगठन पदाधिकारियों व मध्यांचल प्रबंधन के बीच बनी सहमति के कार्यवृत्त में हेराफेरी करने एवं छटनी के नाम पर कर्मचारियों को कार्य से हटाने का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगाl मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शक्तिमान लखनऊ के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।इस दौरान विरोध सभा में हरीश चंद्र यादव,प्रेमपाल प्रजापति,मुकेश कुमार, नवीन शंखधार, मोहसिन,शानू श्याम बाबू शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह,करन सिंह, कुलवीर सिंह,आदि सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहेl