12:03 am Tuesday , 4 February 2025
BREAKING NEWS

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा किसान कर्ज माफी को लेकर धरना पर बैठे धरने

बदायूं 3 फरवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा किसान कर्ज माफी को लेकर धरना पर बैठे धरने को मंडल के वरिष्ठ मंडल बरेली उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसानों के ट्रैक्टर खींचे जा रहे हैं वसूली जोड़ों पर चल रही है किसान की कोई फसल नहीं उठी है इस समय किसान खाली हाथ बैठा है आखिर सरकार किसानों को तबाह करना चाहती है किसानों को अपमानित किया जा रहा है गाली गलौज की जा रही है आखिर क्या गुनाह किया है अन्नदाता ने उद्योगपति पूंजी पतियों के बट्टे खाते में डालकर माफ किए जाते हैं और किसानों की आरसी काटी जाती हैं इस मुद्दे को लेकर किसानों ने मालवीय आवास ग्रह पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया अनिश्चितकालीन धरना लग गया इस अवसर पर मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किसानों परऊ जुलम हो रहा है किसानों को खत्म करने के लिए सरकार आमादा है किसानों आवारा पशुओं से निजात दिलाने में नाकाम सरकार खाद बीज न देने वाली सरकार उनको सब्सिडी ना देने वाली सरकार अमेरिका जापान में 22 प्रतिशत सब्सिडी देकर किसानों को खुशहाल बनाया जाता है आखिर देश के किसानों ने क्या गुनाह किया है 68 लाख रुपया तहसील बिल्सी का तत्कालीन तहसीलदार द्वारा सूखा राहत का घोटाला कर लिया गया क्या हुआ करोड़ों रुपया चीनी मिलों पर बकाया है आखिर किसानों करोड़ों रुपया बकाया फिर किसानों से वसूली क्यों उनके रुपए पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता किसानों के कर्ज पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर उनकी जमीन नीलाम की जा रही है यह नाइंसाफी है इसके खिलाफ जंग छेड़ दी गई है 21 फरवरी के लिए घेरा डालो डेरा डालो के तहत महापंचायत का ऐलान भी कर दिया गया बदायूं में 21 फरवरी को महापंचायत होगी लालाराम चौधरी रतन सिंह चरण सिंह चौधरी हर्षण लाल वर्मा पप्पू सैफी बृजपाल प्रजापति रविंद्र सिंह बाबूराम गुप्ता शंकर लाल वर्मा शिवदयाल सागर इमरान मुनेंद्र पाल शर्मा रविंद्र सिंह नसरीन बेगम आदि लोग मौजूद रहे धरना दिन रात का जारी है सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल जब ज्ञापन लेने पहुंचे विकलांग को की मीटिंग का तो किसानों के धरने का भी हाल-चाल जाना