समाजवादी पार्टी के नेता,संसद में मुख्य सचेतक व सांसद मा0 धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया,सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटा तथा एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इज़हार किया।
बदायूँ – समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप के नेतृत्व में उनके कैम्प कार्यालय पर महिला कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
इस मौके पर माला शर्मा,बबिता कश्यप,जया सिंह,सब्बू खान, आरती ठाकुर,राजरानी,सुमन कश्यप,राजबेटी,रानी ठाकुर,अंजुम नाहिद,प्रेमवती शाक्य,जशोदा जाटव,कमलेश यादव,अरुण यादव,नितेश जाटव,हेमलता,मिथिलेश,ब्रजेशा जाटव,मीना, ओमवती,रीना, रमोला सहित अनेकों सपा महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
बदायूँ – समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फरहत अली के नेतृत्व में नगर बदायूँ में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटा गया तथा खुशी मनाई।
इस मौके पर फरहत अली ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत में छात्रों,नौजवानों,पिछड़ों,दलित,अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने वाले,मुख्य सचेतक,नौजवानों के दिलों की धड़कन मा0 सांसद धर्मेंद्र यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी उनको दिल से शुभकामनाएं देते हैं तथा खुदा से यह दुआ करते हैं उनकी सरपरस्ती ताउम्र हम पर बनी रहे।
इस मौके पर निहाल पीरजी, मोहम्मद मियाँ,सलीम आशीक,शारिक, सैफी, मुबीन, गुडडू, असगर गाजी, जहागीर खान, आसीफ खान, सौरब, मंजीत, दन्ना मिर्जा आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बिल्सी – विधानसभा बिल्सी में कस्बा बिल्सी के नगर अध्यक्ष कवेन्द्र सक्सेना के नेतृत्व में केक काटकर सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर उदयवीर शाक्य,सोनू यादव,दीप सिंह,अज़ीम अगोल,चेतन यादव,डॉ0 धर्मेन्द्र, साहिल सिद्दीकी,साहिल गाज़ी,यशपाल मौर्य,फैज़ान राइन, इक़रार अब्बासी,विवेक महली सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिसौली – सांसद मा0 धर्मेंद्र यादव की जन्मदिन पर निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, बरेली के माध्यम से कराया एवं केक काट कर जन्मदिन मनाया गया। जिस में डॉ0 टक्कन और डॉ0 झलक के नेतृत्व में पूरी टीम रही।
ग्राम परसिया एवं क्षेत्र के लोगों के आंखों का परीक्षण करके मोतियाबिंद काला पानी आदि की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण की गई लोगों को आंखों की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
इस मौके पर ठाकुर सोमेश प्रताप सिंह,प्रदेश सचिव,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों युवाओं के हित में काम किया है, जहां भी लोगों के दुख दर्द की बात आती है,समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर चलने को हमेशा तैयार रहते हैं। एडवोकेट राजीव यादव ने पूरी टीम के साथ क्षेत्र के किसानों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना इस मौके पर ठाकुर अवनीश कुमार सिंह
पर एड०राजीव यादव (यदुकिंग), एड राहुल यादव भीष्म यादवविपिन यादव, नवीन ठाकुर, नत्थू सिंह, ऋषभ ठाकुर, प्रवल, अवनेश मौर्य, सक्षम शर्मा आदि एवं श्री राममूर्ति की टीम को पटका पहना कर कुँवर सोमेश प्रताप ने स्वागत किया।