8:09 pm Monday , 3 February 2025
BREAKING NEWS

दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

रोजगार मेले का उठाएं लाभ
बदायूँ: 03 फरवरी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी 2025 से एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 15 ब्लाकों में आपके जिला बदायूॅ में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाईजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती का 30 दिनों का शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में 02 कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले अन्तर्गत ब्लाक सालारपुर, में 15 सिक्योरिटी गार्ड, ब्लाक उझानी में 10 सिक्योरिटी गार्ड, ब्लाक कादरचौक में 08 सिक्योरिटी गार्ड, ब्लाक म्याउॅ में 09 सिक्योरिटी गार्ड, ब्लाक उसावॉ में 10 सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती की जा चुकी है। अन्य ब्लाकों में जैसे जगत ब्लाक में 03/04.02.2025 को, बजीरगंज ब्लाक में दिनांकः-05/06.02.2025 को, ब्लाक बिसौली में दिनांकः-07/10.02.2025 को ब्लाक आसफपुर में दिनांकः-11/12.02.2025 को, ब्लाक सहसवान में दिनांकः-13/14.02.2025 को, ब्लाक दहगवॉ में दिनांकः-15/17.02.2025 को, ब्लाक इस्लामनगर में दिनांकः-18/19.02.2025 को, ब्लाक अम्बियापुर में दिनांकः-20/21.02.2025 को, ब्लाक दातागंज में दिनांकः-22/24.02.2025 को, ब्लाक समरेर में दिनांकः-25/27.02.2025 को सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद भर्तियॉ की जायेगीं। अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थी ब्लाकों में पहुॅचकर रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र की नौकरियों में सुनहरा अवसर पायें। इस रोजगार मेलें मंे हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई0टी0आई0 एवं जी0टी0आई0 उत्तीर्ण समस्त ट्रैडों के अभ्यर्थी मेेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह येाजना उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। समस्त अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें। रोजगार मेला उ0प्र0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।