8:20 pm Monday , 3 February 2025
BREAKING NEWS

रजत विद्या मंदिर बसोमा में तीन-दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन

।********* उझानी बदांयू 3 फरवरी। रजत विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। आज शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक शिवकुमार गुप्ता द्वारा स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया गया, इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा की स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर, बच्चों में अच्छे नागरिक बनने के साथ ही अच्छे गुणों का विकास होता है ।
स्काउट गाइड प्रशिक्षक नंदराम शाक्य द्वारा बच्चों को स्काउट गाइड नियम प्रतिज्ञा वायां हाथ मिलाना, आग बुझाना, बगैर बर्तन के भोजन बनाना, आदि का प्रशिक्षण दिया गया, बच्चों द्वारा कपड़े के तंबू का सुन्दर नगर बसाया गया। फूलों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर द्वार सजाया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, यातायात प्रभारी सुरेश कुमार त्यागी, सबइंस्पेक्टर बलवीर सिंह यादव, गुलशन प्रताप सिंह द्वारा बच्चों के बसाए नगर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया निर्णायक मंडल मैं वीरेंद्र, नेहा पूनम शक हेमा निशा आरती निर्णय अनुसार स्काउट वर्ग में मंगल पांडे टोली प्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर टोली द्वितीय ,सुभाष चंद्र बोस टोली तृतीय गाइड वर्ग में कल्पना चावला टोली प्रथम राधा कृष्ण टोली द्वितीय छलकारी बाई टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इस अवसर पर शारदा, सोनी, भारती ,शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र, सतेंद्र साहू ग्राम प्रधान, सुभाष गुप्ता हेमेंद्र स्वरूप ,देवेंद्र स्वरूप आदि मौजूद रहे । विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रजत गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।