8:25 pm Monday , 3 February 2025
BREAKING NEWS

द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौसी मार्ग में बसंतोत्सव

आज स्थानीय विद्यालय द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौसी मार्ग बदायूं में बसंतोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से साथ मनाया गया । विद्यालय प्रांगण में यज्ञवेदी का निर्माण कर पुरोहित सत्येंद्र जी ने विधिविधान पूर्वक यज्ञ किया मुख्य यजमान विद्यालय के व्यवस्थापाक श्री मनीष सिंघल जी व नीरज शर्मा सम्पत्नीय व अन्य अभिभावक भी रहे । विद्यालयीय छात्रों द्वारा यज्ञवेदी में आहुतियां दी गई । तदोपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम सिंह राजपूत ने ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ शारदे के प्रकाटम् व वीर हकीकत राय के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए अतिथि महानुभावों का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त किया ।
उसके बाद छात्रों को प्रसाद वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में शिशुमंदिर के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार गंगवार जी , महावीर सिंह जी , दिलीप नागेंद्र, रमन पाल सिंह समेत समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।