1:32 pm Monday , 3 February 2025
BREAKING NEWS

137 अधिवक्ता मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग किया

बिसौली। तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। मतदान में कुल 137 अधिवक्ता मतदाताओं में सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें अध्यक्ष पद पर अनूप शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी अल्ताफ हुसैन को 10 मतों से हराकर जीत दर्ज की। वहीं सह सचिव पद पर योगेश मौर्य विजयी हुए। मतदान सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला जिसमें सभी अधिवक्ता मतदाताओं ने मतदान किया। उसके बाद मतगणना शुरू हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी एड. हृदेश शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी अभीक्ष पाठक, सचिन सक्सेना, विनीश कुमार सिंह एवं धीरेश चंद्र गोस्वामी ने आयुक्त वार्ता में बताया बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनूप शर्मा और अल्ताफ हुसैन के बीच सीधा मुकाबला रहा जिसमें अनूप शर्मा को 71 और अल्ताफ हुसैन को 61 मत मिले। अनूप शर्मा ने 10 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को हरा दिया। कोषाध्यक्ष पद के लिए नवल किशोर शर्मा को 88 जोगिंदर यादव को 55 मत मिले। नवल किशोर शर्मा ने 33 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। सह सचिव के पद के लिए योगेश मौर्य ने 70 कुलदीप यादव को 67 मत मिले। योगेश मौर्य और कुलदीप यादव के बीच हार जीत का अंतर महज तीन वोटों का रहा। चुनाव अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान व मतगणना संपन्न हुई। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप शर्मा ने जीत के बाद अपने संबोधन में कहा उनका मकसद अधिवक्ताओं के अधिकारों और एसोसिएशन के विकास के लिए काम करना है। मतदान को लेकर सुबह से ही तहसील पर गहमा गहमी बनी रही।