1:41 pm Monday , 3 February 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विशेष शिविर के पंचम दिवस का आयोजन

आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजधन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का शुभारंभ बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। स्वयंसेविकाओं ने ईश प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत का गायन किया, जिसके उपरांत सभी ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
दिवस के प्रथम सत्र को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता हेतु समर्पित किया गया। इस सत्र के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं के मध्य “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में फारिया सलीम, शाज़िया अख्तर, रेनू, सुमैरा रहमान, सुषमा भारती, तैबा, अंशिका, अनमता इस्लाम, गुड़िया, पूनम, शिवानी, मनीषा, अनम सलीम सैफी, मनीषा शर्मा समेत कई स्वयंसेविकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक पोस्टर बनाए।
इसके पश्चात आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अंशिका, अनमता इस्लाम, रिया राना, शाजिया अख्तर, सुरभि, इल्मा सहित अन्य प्रतिभागियों ने प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए। साथ ही, सीता एवं शिवानी सेठी ने महिला सशक्तिकरण विषय पर काव्य पाठ किया। इस क्रम में स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर जनमानस को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया।
द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्रीमती अर्चना पाण्डेय एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष कु. सरिता गौतम ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने महिला सशक्तिकरण को समाज में समानता, स्वतंत्रता और सम्मान प्राप्त करने की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि यह केवल अधिकार प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को इतना सशक्त बनाना आवश्यक है कि वे अपने निर्णय स्वयं ले सकें और समाज में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य एवं पोषण, लैंगिक समानता तथा स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इसके उपरांत कु. सरिता गौतम ने सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, महिला हेल्पलाइन (181), सुकन्या समृद्धि योजना एवं वन स्टॉप सेंटर जैसी विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और महिलाओं को इनका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
आज के कार्यक्रम का संचालन कल्पना चावला टोली द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना सिंह ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया। इस विशेष आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।