न्यूज दो
बदायूं : श्री दाताराम मेमोरियल इंटर कालेज ललुआनगला असरासी में बसंत पंचमी पर गायत्री महायज्ञ हुआ। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती का पूजन किया।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने वेदमंत्रोच्चारण कर यज्ञ संपन्न कराया। उन्होंने कहा शिक्षा और विद्या मां सरस्वती से मिला अनुपम वरदान हैं।
प्रबंधिका मोरकली, संस्थापक अशोक कुमार और व्यवस्थापक माधव सिंह ने मुख्य यजमान के रूप में शक्तिकलश और मां सरस्वती का पूजन और प्रधानाचार्य अजब सिंह ने दीप पूजन किया।
बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने यज्ञ भगवान को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की विशेष आहुतियां समर्पित कीं।
इस मौके पर मुकेश कुमार, हरविलास शाक्य, संगीता, राजीव कुमार, जगपाल, शीतल, सुषमा, कामिनी रानी, किरण कुमारी, भावेंद्र कुमार, सुहानी, जगतपाल, मोहकम सिंह शाक्य, ऋषिपाल शर्मा, मुरली लाल शाक्य वीरेश पाल आदि मौजूद रहे।