कछला बदायूं 2 फरवरी। क्षेत्र से कछला गंगाघाट पर गंगाजल लेने के लिए आने बाली कलश यात्राओं का महर्षि कश्यप सेवा समिति के सदस्यों ने स्वागत सत्कार किया। महर्षि कश्यप सेवा समिति के संरक्षक एडवोकेट जितेन्द्र कश्यप ने समिति के अन्य सदस्यों पवन कश्यप, बीरेन्द्र कश्यप, चन्दन गोपाल, संजय कश्यप, लक्ष्मण कश्यप, कुसुम कश्यप, हर्षित आदि के साथ गंगाघाट पर गंगा जल लेने आने बाली कलश यात्राओं का स्वागत सत्कार किया और कलश यात्राओं में सहभागिता की। इस दौरान महामण्डलेश्वर देवेन्द्रानंद महाराज द्वारा घाट पर कथा का श्रृद्धालुओं को श्रवण भी कराया गया कुछ भक्तों द्वारा इस मौके पर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन भी किया।———————-* संवाददाता -संजय कश्यप कछला।