बदायूं, 2, फरवरी 2025 आज प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के आवाहन पर के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के निर्देशन में बदायूं की तहसील बिसौली के ग्राम नागपुर में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सोमेंद्र सिंह यादव , जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव कृष्ण वीर मौर्य , बिसौली नगर अध्यक्ष गफूर , बिसौली ब्लॉक के कार्यवाहक अध्यक्ष, सदानंद पाल कुंभ मेले से गुम हुए नागपुर निवासी राहुल और टिंचू के घर पहुंचे ग्राम में राहुल के चाचा वीरेंद्र सिंह मिले उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की रात को 2 बसों से गांव से काफी लोग गंगा स्नान करने गए थे परंतु स्नान करने के बाद राहुल बस पर नहीं पहुंचा काफी तलाश करने के बाद भी राहुल का कोई पता नहीं लगा और इसके बाद सभी यात्री वहां से चले आए वहां पर गुमशुदगी की सूचना फाफामऊ प्रयागराज पार्किंग के चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 97 60 16 22 08 को भी देती है, तथा दिनांक 31जनवरी 2025 को कोतवाली बिसौली में भी सूचना देकर कार्यवाही करने की राहुल की मां श्रीमती उमा देवी पत्नी भॊजपाल के द्वारा दी गई प्रार्थना पत्र की छायाप्रति संलग्न है , उन्होंने बताया कि राहुल की ससुराल बनारस में है वहां भी लोग भेजे थे परंतु पता नहीं लगा । कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने आश्वासन दिया कि यह सूचना हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज रहे हैं और हमारे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी मांगी गई है निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश स्तर पर राहुल को तलाश करने की कार्रवाई की जाएगी। बदायूं जनपद से कछला के पास ग्राम भैसोरा से प्रयागराज कुंभ से गायब हुए अभिलाख सिंह के घर पर कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव धर्मपाल सिंह लालू यादव के साथ ब्लॉक अध्यक्ष योगेश पंडित जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव पहुंचे जहां की अभिलाख सिंह यादव घर आ चुके हैं।