नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी०जी० कॉलेज बदायूँ के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन वसंत पंचमी के पावन अवसर पर बदायूँ जनपद के कवि एवं इतिहासकार डॉ अक्षत अशेष ने माँ शारदे की वंदना की।साथ ही उन्होंने भारत के पुनर्निर्माण में योगदान के लिए स्वाधीनता संग्राम के वीर शहीदों को गीत के माध्यम से नमन किया। कैंप के सैद्धान्तिक सत्र में ‘महिला सुरक्षा एवं संवैधानिक प्रावधान’ पर डॉ आर०बी० पाठक ने सारगर्भित व्याख्यान दिया। ‘राष्ट निर्माण में स्वयं सेवकों की भूमिका’ विषय पर डॉ एम०के० वरुण ने डिजिटल अरेस्ट एवं डिजिटल प्रेशर को परिभाषित करते हुए स्वयं सेवकों को इससे बचने तथा समाज को जागरुक करने का आह्वान किया। डॉ प्रशांत कोहली ने स्वयं सेवकों को आज की चकाचौंध में अपने कर्तव्य पथ पर डटें रहने की चर्चा करते हुए उनकी भूमिका को स्पष्ट किया। डॉ०एम०एल० मौर्य ने कहा कि राष्ट्र की सेवा हम छोटे छोटे प्रयासों से देश सेवा कर सकते हैं। अतः हमें ऐसे प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए। व्यावहारिक सत्र में ग्राम मझिया के सूर्यकुंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयं सेवक शीतेश,हर्षित, शिवम, उदय , जुबैर, रोहित, अतुल, कमल आदि ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्यम मिश्र एवं डॉ गौरव रस्तोगी ने किया।