8:09 pm Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

शरीर पर सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं होता:विमल वार्ष्णेय

शरीर पर सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं होता:विमल वार्ष्णेय स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान राष्ट्र पिता गांधी जी की पुण्य तिथि पर ग्राम कसेर पनौटा में गोष्ठी का आयोजन किया गया पी एम डब्लू विमल वार्ष्णेय ने वताया तलवे में सुन्न्पन, त्वचा पर गर्म या ठण्डे का अहसास न होना,पैरो के तलवे में सुन्न्पन, त्वचा पर गांठे ,हाथ पैर के नसों में मोटापन आदि से पहचाना जा सकता है यह हाथ मिलाने से एंव खाना खाने से नहीं फैलता है यह रोग एम डी टी दवा द्वारा पूर्णता ठीक हो जाता है कुष्ठ की दवा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क उपलब्ध है