उझानी बदांयू 2 फरवरी। नगर के प्रसिद्ध श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मादेव धाम का 28 वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव 8 फरवरी से दस फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाऐगा। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बाबा ने बताया कि 28 वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाऐगा। 8 फरवरी शनिवार को श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ 9 फरवरी हवन में पूर्णाहुति व हनुमान जी को रोट अर्पित किया जाऐगा। 10 फरवरी को वानर भोज के साथ ही दोपहर से प्रसादी भोज ( भंडारे) का आयोजन किया जाऐगा।