लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में दिनाँक 02/02/2025 को बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक श्री वेद व्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवि शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री वेद व्रत त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित व माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर, पूरी विधि विधान से किया गया।
इसी क्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की, तत्पश्चात नृत्य और संगीत की विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ।
इसी क्रम में आज के शुभ अवसर पर विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन हुआ। जिसमें 108 बच्चों ने भाग लिया तथा उत्तीर्ण प्रतिभागियों का प्रवेश लिया गया।
अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया तथा नए सत्र से होने वाली अन्य सुविधाओं से अवगत कराया एवं सभी को धन्यवाद तथा बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।