7:28 pm Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

बसंत पंचमी दिवस पर पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर कालेज बदायूं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का निःशुल्क शिविर का शुभारंभ

अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब बदायूं एवं आकांक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी दिवस पर पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर कालेज बदायूं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का निःशुल्क शिविर का शुभारंभ किया गया।
अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब बदायूं एवं आकांक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी दिवस पर पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज बदायूं में संयोजक एवं प्रभारी डॉ ममता नौगरैया के निर्देशन में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के निशुल्क शिविर का शुभारंभ किया गया। डॉ ममता नौगरैया ने बताया-बेटियां घर की शान होती हैं उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने के लिए यूपी की राज्य सरकार के द्वारा बच्चियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है ।जिनमें एक सीएम कन्या सुमंगला योजना है।सरकारी योजनाओं का आज फीता काटकर शुभारंभ किया गया । डॉ प्रतिभा मिश्रा,श्री मती अनुपमा उपाध्याय,(ग्राम प्रधान,घटपुरी) ,अमिता आलोक ( प्रधानाचार्य पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर कालेज ), डॉ प्रतिभा गुप्ता,सीमा शर्मा ,दीप्ति गुप्ता, डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ निशि अवस्थी,रोजी रस्तोगी, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी आदि के द्वारा फीता काटकर कार्य प्रारंभ किया गया। जनसेवा कैफे शुभम गुप्ता ने लाभार्थियों की माताओं से सभी आवश्यक प्रपत्र एकत्रित कर कम्प्यूटर द्वारा सभी के फार्म निशुल्क भरे।
समाज एवं गांव की लाभार्थियों कन्याओं की माताओं में प्रियंका,साक्षी, विमला, सविता, वर्षा, श्वेता, विमला , अनीता, प्रीति आदि ने अपनी अपनी नन्ही नन्ही बेटियों शालू ,संजू,काव्या, दर्शिका माथुर, सुरभि, नंदिनी, ऐसा, भावना ,खुशी, विद्या, मानवी आदि के भविष्य रक्षा हेतु फार्म भरवाए। संचालन कर रही डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि अगली योजना महिला समृद्धि योजना रहेगी। जिस अगली योजना महिला समृद्धि योजना के लिए रितिका मौर्य, रानी मौर्य, साक्षी मौर्य ,कुमकुम, गुनगुन ,अंजलि ,अनीता, कृष्णा ,ममता, रिया, प्रीति आदि ने भी अपने नाम नोट करवाये।
निशुल्क शिविर के अंत में डॉ ममता नौगरैया ने डॉ. मिश्रा ,डॉ. प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती अमिता आलोक, अनुपम उपाध्याय ,डॉ.निशि अवस्थी,डॉ सरला चक्रवर्ती ,रोजी रस्तोगी, सीमा शर्मा, दीप्ति गुप्ता , डॉ .शुभ्रा माहेश्वरी ,शुभम गुप्ता एवं सभी आगंतुक का आभार व्यक्त किया।