7:34 pm Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

रंगारंग कार्यक्रम के साथ एनएसएस शिविर का समापन

नरैनी(बदायूं)-सिद्व बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोट में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्णेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनएसएस की आशी सिंह व नन्दनी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। छात्रा आशी सिंह,पारुल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। इसके बाद एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं से प्रेरित होकर एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छाशक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया। सम्मापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वाष्णेय ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तिव विकास का पूर्ण मंच हैं इससे छात्र-छात्राओं चौमुखी विकास होता हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि सनवीर सिंह पाल ने कहा कि स्वयं सेवक समाज सेवा की इस भावना को अपने जीवन में भी आत्मसात करें।
कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की ।प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंचल उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सहादत बख्श,नीरज चौहान,प्रवीण मिश्रा,यशपाल सिंह,नीतू शर्मा,प्रतिभा सिंह,संजीव शर्मा, एकता शर्मा ,रामौतार मौर्य आदि मौजूद रहे