।******** उझानी बदांयू 2 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसंत नगर निवासी पिता ने एक लाख के दहेज की खातिर बेटी व उसकी अबोध बेटी के साथ घर से निकाल देने में पति सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बसंत नगर निवासी बनवारी लाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसने अपनी बेटी सविता की शादी 8 साल पहले नगर के अहीर टोला निवासी राजवीर पुत्र राजेश्वर के साथ की थी। शुरू से ही दहेज में एक लाख लाने को बेटी को प्रताड़ित करने लगे। दो बर्ष पहले पति राजवीर,सास नन्ही,जेठ राजू व देवर अमित ने मारपीट कर 6 बर्ष की अबोध बेटी खुशी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। रिश्तेदारों संग पंचायत की मगर ससुराल वाले एक लाख के विना रखने को तैयार ना हुऐ। थक-हार कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।-