।***** उझानी बदांयू 2 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर बालजीत निवासिनी ने गांव के ही चार लोगों पर शराब के नशे में गालियां देने का विरोध करने पर पिटाई करने, बेटी का हाथ तोड़ने सहित घर पर पथराव करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। संजरपुर बालजीत निवासिनी किरन पत्नी अजय चौहान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसके पति बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। बीते दिवस गांव का रीतेश पुत्र देवेन्द्र शराब पीकर दरवाजे पर गाली-गलौज करने लगा मना किया तो झगडे पर आमादा हो गया। रीतेश ने पिता देवेन्द्र, संजीव व अपने उदय नगला थाना मिरेहची एटा निवासी भांजे वंश पुत्र कर्रू के साथ लाठी डंडे लेकर मारपीट शुरू कर दी घर पर पथराव भी किया जिसमें मेरे गंभीर चोटें आई व बेटी आराधना 12 का हाथ टूट गया। पुलिस ने दोनों का चिकित्सीय परीक्षण करा कर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है