3:36 pm Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी जजपुरा के प्राथमिक विद्यालय में चोरी, सारा सामान समेटा

उझानी बदांयू 2 फरवरी। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव जजपुरा के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा देवी ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि 31-01-25 की रात्रि किसी समय प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी कल स्कूल खोलने पर हुई। विद्यालय का ताला टूटा देखा।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोर विद्यालय परिसर से इन्वेटर,बैटरी, खेल किट, बच्चों के खाने के लिए बर्तन 40 गिलास, खाना बनाने के बर्तन कुकर, बाल्टी,पंचायत घर का सामान, सीसीटीवी, हार्ड डिस्क, तार बोर्ड आदि सामान चोरी करके ले गए हैं ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर जांच हेतु उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र सिंह को सौप दी है ।