3:34 pm Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

रेलवे टिकटों पर लगेगा बार-कोड, फर्जीवाडे पर लगाम लगाने की कवायद

बदायूं 2 फरवरी।
टिकट बनाने में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए रेलवे विभाग जल्द ही सभी टिकटों पर बारकोड लगाना शुरू कर देगा। बार-कोड को ट्रेन में तैनात टीटीई मशीन से स्कैन कर टिकट की प्रमाणिकता की जांच कर सकेंगे। टिकट पर बार-कोड लगाने का ट्रायल शुरू हो चुका है और अब जल्द ही हर स्टेशन पर बार-कोड लगे टिकट मिलने लगेंगे। मोबाइल एप और वेबसाइट से बनाए जाने वाले टिकट पर भी बार-कोड लगकर आएगा।
बीते दिनों में टिकटों के फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं। टिकट को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने टिकट पर बार-कोड लगाने का फैसला किया है। रेलवे से निर्देश के बाद मंडल के मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रायल शुरू कर दिया है। जल्द ही बरेली मंडल में कवायद शुरू कर दी जाएगी। जनरल और आरक्षित दोनों प्रकार के टिकट पर बार-कोड दिया जा रहा है। टीटीई स्टाफ को स्कैनिंग मशीनें भी दी गई हैं।

मशीनों के माध्यम से टीटीई टिकट को स्कैन कर उसकी प्रमाणिकता का सत्यापन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रायल में बार-कोड लगे टिकटों को स्कैन किया जा रहा है। ट्रायल के दौरान मिलने वाली खामियों काे सुधार कर अप्रैल से इस प्रक्रिया को सभी स्टेशनों पर लागू कर दिया जाएगा।
आईआरसीटीसी से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर कई लोग टिकटों का फर्जीवाड़ा करते हैं कई बार विवाद की स्थिति होने की बातें सामने आई है। टिकट पर बारकोड लगने से ऐसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी।——————— सौम्य सोनी