बदायूं : 01 फरवरी। तहसील बिल्सी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के समक्ष वृद्ध दम्पत्ति उषा एवं उनके पति चन्द्रपाल के द्वारा अपना राशन कार्ड बनवाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। उनके आवेदन पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता को तत्काल नियमानुसार राशन कार्ड निर्गत करने के निर्देश दिए गए। पूर्ति निरीक्षक द्वारा आवेदन पत्र के क्रम में नियमानुसार राशन कार्ड निर्गत कर जिलाधिकारी के माध्यम से वृद्ध दम्पत्ति को राशन कार्ड उपलब्ध कराया है, जिसपर दंपति ने सराहना करते हुए प्रशासन का आभार जताया।
इसके अतिरिक्त बांसवरौलिया निवासी रामप्रकाश पुत्र लाखनराम ने दाखिल-खारिज का परवाना गलत फीड करने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिस पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से तहसीलदार बिल्सी राहुल कुमार गुप्ता, राजस्य निरीक्षक रावेन्द्र सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल प्रेमपाल सिंह की टीम बनाई बनाकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जांच में टीम ने पाया कि शिकायतकर्ता की शिकायत सही है। दोनो गाटों से सालिन वार्ष्णेय पुत्र विनय कुमार का नाम पृथक करने व रामप्रकाश पुत्र लाखन निवासी ग्राम का नाम संकमणीय भूमिधर दर्ज कर संशोधन परवाना जारी करते हुए खतौनी की गाटा अंकित कर दिया गया है एंव उद्वरण खतौनी शिकायतकर्ता को दे दी गयी है, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट है।