1:08 am Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

बेहटा गुंसाई के ग्रामीणों ने चकबंदी के विरोध में किया प्रदर्शन

बेहटा गुंसाई के ग्रामीणों ने चकबंदी के विरोध में किया प्रदर्शन

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई के ग्रामीण चकबंदी न कराए जाने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में अपनी मांग को लेकर डीएम निधि श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंप कर शीघ्र चकबंदी प्रकि्रया पर रोक लगाए जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। गांव में अधिकतर छोटे कृषक हैं, जो खेती-किसानी और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। वे शुरू से ही चकबंदी का विरोध कर रहे हैं। चकबंदी होने के बाद कृषकों के चक बदल जाएंगे। जिससे उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा। उन्होनें कहा कि गांव के अधिकांश किसान चकबंदी के खिलाफ है। उनकी मांग पूरी तरह जायज है। इसलिए चकबंदी प्रकि्रया को शीघ्र रोक लगाई जाए। साथ ही उन्होंने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए। इस मौके पर विनय शर्मा, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, नवलपुरी, सोहनपाल, कृष्णगोपाल, अख्तर खां, आशीष कुमार, सुभाष चंद्र, श्याम सुंदर, नरेश चंद्र, प्रमोद कुमार, मुन्नालाल आदि किसान मौजूद रहे।