1:16 am Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, पांच शिकायतें हुई निस्तारित

बिल्सी में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, पांच शिकायतें हुई निस्तारित

डीएम-एसएसपी ने पंहुच कर सुनी जनता की समस्याएं

बिल्सी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को शिकायतों का गंभीरतापूर्वक व समयबद्ध निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर यहां 175 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण हो सका। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम दविहारी के राम रक्षपाल सिंह ने खतौनी ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाई नहीं दे रही है, जिस कारण फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर केवाईसी नहीं हो पा रही है। उसने समस्या के निराकरण के लिए कहा, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को अग्रेत्तर कार्यवाही कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम रफीनगर के श्याम चन्द्र ने अपने स्वर्गीय पिता पीतम सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सभी अभिलेख तहसील में जमा किए। मगर ग्राम सचिव ने उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया। समाधान दिवस में चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने सहित राजस्व विभाग की 20 अन्य विभागों की 42 सहित कुल 175 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए। इस अवसर पर एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह, एसडीएम रिपुदमन सिंह, नम्रता सिंह, नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी, बदन सिंह, बीडीओ सतीश चंद्र सैनी, डीएफओ प्रदीप कुमार वर्मा, पूर्ति निरीक्षक धीरज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।