1:17 am Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

कादरचौक मार्ग पर पिकअप की टक्कर से वैन में लगी आग, जिंदा जला चालक

*उझानी -कादरचौक मार्ग पर पिकअप की टक्कर से वैन में लगी आग, जिंदा जला चालक।******************** उझानी बदांयू 1 फरवरी। उझानी कादरचौक रोड पर पिकअप की टक्कर लगने से वैन के खंदी में गिरने से आग लग गई। इसमें वैन चालक जिंदा जल गया। जबकि वेन में चार लोगों को बचाने में दरोगा और सिपाही झुलस गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताते हैं कि आज शाम गांव ककौडा के पास टक्कर के बाद वेन में भीषण आग लग गई।चालक व चार अन्य लोगों को बचाने में दरोगा व सिपाही झुलस गए। वेन में सवार चार लोगों को बचाने में कामयाब हुए दरोगा व सिपाही झुलस गये। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के उझानी रोड स्थित ककोड़ा गांव के पास शाम को हुआ। तेज रफ्तार पिकअप ने वैन में टक्कर मार दी। जिससे वैन में आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। चालक को बचाने में दरोगा अवधेश व सिपाही सहदेव झुलस गये । चार अन्य लोगों के साथ दारोगा व सिपाही को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।वैन चालक उसावां का बताया जाता है।