9:16 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

बिसौली से एक सौ सौलह विद्युत संविदा कर्मचारी हटाए

प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 4 ए गोखले मार्ग लखनऊ के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 19 जनपदों के 965 विद्युत उपकेंद्रों के 4800 पोषकों से लगभग 1.98 करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसके परिचालन व अनुरक्षण कार्य हेतु मध्यांचल प्रबंधन द्वारा 29000 कर्मचारियों के स्थान पर 19000 कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराया जा रहा है तथा तैनात कर्मचारियों कि कुल संख्या के लगभग 40% भाग के बराबर कर्मचारियों की *छंटनी* की जा रही हैlजिससे एक तरफ पूर्व से कार्य कर रहे कर्मचारी बेरोजगार होंगे वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों पर कार्य का अधिक भार पड़ने से दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि होगीlछंटनी के नाम पर जनपद बदायूं में 1015 कर्मचारियों में से 269 विद्युत संविदा कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के 1फरवरी 2025 से कार्य से हटा दिया गया हैl वहीं बिसौली से 306 विद्युत संविदा कर्मचारियों में से 116 संविदा कर्मचारियों को हटा दिया गया है जिससे आक्रोशित विद्युत संविदा कर्मचारियों ने विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली के कार्यालय पर आवश्यक बैठक कर रणनीति तैयार की l वहीं आपको बताते चलें कि अब आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को समस्याओं सामना करना पड़ेगा जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा निम्न ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किए जाएंगेl 1 फरवरी 2025 से विद्युत संविदा कर्मचारी निर्धारित कार्य के घंटे से1घंटा अधिक कार्य करेंगेl 3 फरवरी 2025 को विद्युत वितरण खंड कार्यालय प्रथम एवं द्वितीय बदायूं,तृतीय बिसौली,चतुर्थ उझानी पर शाम 4 बजे से विरोध सभाए की जाएंगी।4 फरवरी 2025 को पूरे जनपद के विद्युत संविदा कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर शाम 4 बजे से विरोध सभा करेंगे और 5 फरवरी 2025 को सभी विद्युत संविदा कर्मचारी अपने-अपने कार्य स्थल(बिजली घरों) पर शाम 4 बजे से विरोध सभा करेंगेl इससे भी अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 6 फरवरी 2025 को मध्यांचल एमडी कार्यालय पर सत्याग्रह करेंगेl
वहीं इस दौरान बैठक में हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, धीरेंद्र कुमार सिंह,अभय सिंह, हरकेश सिंह, नवीन शंखधार, उमेश यादव, मेहताब मियां, जितेंद्र शाक्य, श्याम बाबू शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा,आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी बैठक शामिल हुए।