उझानी बदांयू 1 फरवरी।
नगर के हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती का पूजन हुआ। इस पावन वेला पर प्रधानाचार्य ने कक्षा 7 की छात्रा रिया गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करवा कर विद्यालय की इस नयी परंपरा का शुभारंभ किया। उसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ माँ शारदे का आह्वान किया गया । तत्पश्चात् छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गयी नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया | बच्चों की गायन प्रस्तुति से भी समस्त विद्यालय प्रांगण हर्षित हो उठा। विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर बच्चों को प्रेरणादायक विचारों से ओत-प्रोत कर भावी जीवन की शुभकामनाएँ दीं ।