आज देश की वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण संसद में बजट पेश किया बजट में मध्यम वर्ग के करो में कटौती का ऐलान किया है लेकिन कर आदमी तभी देगा जब उसे आय होगी, मध्यमवर्ग की 12 लाख आय संभवत इस देश में नहीं है, बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बदायूं ओमकार सिंह ने कहा कि देश का किसान जिसने एमएसपी की मांग की थी उस पर सरकार ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जबकि देश की 70% जनता ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और यह सब किसानी खेती से जुड़े हैं, युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं है ,रोजगार देने ,नौकरियों के लिए बजट में कुछ नहीं है, घरेलू गैस के सिलेंडर पेट्रोल डीजल जोकि प्रति दिन आम आदमी के उपभोग की चीजें हैं उनके दामों पर पर बजट कोई कमी नहीं गई है ,और सबसे बड़ी बात पूर्व में भी बजट में जो ऐलान किए गए थे वह आज भी धरातल पर पूरे नहीं हुए। जो लुभावने वादे किए गए हैं वह शायद इस लोकसभा सत्र में पूरे नहीं हो पाएंगे केवल जुमलों का बजट है।