पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल बदायूं के प्रांगण में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा-पाणी के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस पावन अवसर पर कक्षा 7 की परिधि गुप्ता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके उपरांत कक्षा 5th की हिमांशी, 8th की प्राची ने वसंत पंचमी पर अपने विचार प्रस्तुत किए और कक्षा 4th की प्रीतिका व कक्षा 7th के यश कश्यप ने अपनी कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस पुनीत अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने भी सभी को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया और शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह जी व उपाध्यक्ष श्रीमती वीना कोचर जी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से एकता व एक दूसरे के धर्म के प्रति ज्ञानवर्धन व सामाजिकता की भावना का विकास होता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह जी उपाध्यक्ष श्रीमती वीना कोचर जी उप प्रबंधक सरदार रंजीत सिंह जी व कोषाध्यक्ष श्री संजय मलिक जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी निदा खान द्वारा किया गया। अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।