6:20 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

कुष्ठ रोगियो से भेदभाव न करे:विमल वार्ष्णेय

कुष्ठ रोगियो से भेदभाव न करे:विमल वार्ष्णेय स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान रैली आयोजित कर गांधी जी की पुण्य तिथि पर कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदया का संदेश की शपथ दिलाकर वजीरगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रोटा में कुष्ठ गोष्ठी आयोजित कर रैली निकालकर पी एम डब्लू विमल वार्ष्णेय ने कुष्ठ रोग के विषय में जानकारी देकर कुष्ठ के प्रति जागरूक किया । समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को कुष्ठ की पहचान-सुन्न् पन,खुजली का न होना,पसीना न आना,नाक वैठ जाना,हल्के तांबे रंग के धब्बा आदि की पहचान से पता लगाया जा सकता है कुष्ठ रोग माइक्रोवेक्टीरीयम लेप्री द्वारा फैलता है कुष्ठ रोग का साधारण इलाज है जो कि सभी सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज है।