आज का पंचांग —
राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य
आज का पंचांग
सुप्रभातम
दिनांक 01 फरवरी 2025
दिवस शनिवार
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946
हिजरी1447
मास माघ
पक्ष शुक्ल
तिथि तृतीया दोपहर 11:40 तक उपरांत चतुर्थी
नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 2:33 तक उपरांत उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र
करण गर करण प्रातः11:43 तक उपरांत वणिज करण
योग परिधि योग दोपहर 12:40 तक उपरांत शिवयोग
चंद्रमा कुंभ राशि में रात्रि 9:00 बजे तक उपरांत मीन राशि में
सूर्य उदय प्रातः 7:01
सूर्यास्त सायं 5:53
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12:05 से 12:49 तक
दुष्ट मुहूर्त
प्रातः 11:55 से 12:44 तक
राहुकाल
प्रातः 9:00 से 10:30 तक
ऋतु शिशिर
सूर्य उत्तरायण
विशेष
दिशाशूल आज पूरब दिशा में रहेगा/
सुभाषित
पैर उसने ही फैलाने चाहिए जितनी बड़ी चादर हो/
आरोग्य मंत्र
मौसम के अनुरूप फलों का सेवन करना चाहिए/
इति शुभम
राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य
9058810022
9897158598
आपका दिन मंगलमय हो