1:09 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

आलू व्यापारी नईम की ब्रेन हेमरेज से मौत, मचा कोहराम

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी एवं आलू के व्यापारी मोहम्मद नईम राइन की ब्रेन हेमरेज का अटैक पड़ने के बाद मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी मोहम्मद नईम राइन (48) पुत्र नूरमोहम्मद को पिछले दिनों ब्रेन हेमरेज अटैक पड़ गया थi। जिसके बाद परिवार के लोगों ने पहले बरेली और उसके बाद दिल्ली में इलाज कराया। जहां कोई सुधार न होने के बाद आज शुक्रवार की सुबह नईम ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद पत्नी नसरीन बेगम और पुत्री ऐशानूर का रो-रोकर बुराहाल है। साथ ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। दोपहर बाद उनके शरीर को सुपुर्द ए खाक किया गया। उनके निधन पर भाजपा नेत्री ममता शाक्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय, विनय वाष्र्णेय, सभासद दिलीप कुमार, प्रखर माहेश्वरी, सपा नेता फैजान राइन, कविंद्र सक्सेना, इकरार अहमद, चौधरी राहुल वाष्र्णेय आदि लोगों ने गहरा दुख जताया है।