1:22 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में आज दिनांक 31/01/2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजधन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ स्वयंसेविकाओं द्वारा ईश प्रार्थना और लक्ष्य गीत के साथ किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया।
आज के प्रथम सत्र को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित किया गया। इस अवसर पर तरन्नुम, हिबा और सीता ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पोस्टर बनाए। साथ ही स्वयंसेविकाओं हिबा, अरीबा अली, अनमता इस्लाम, अंशिका, रागिनी, पूर्णिमा और सुमैरा रहमान ने कविता के माध्यम से वृक्षारोपण के महत्व को समझाया और जल संरक्षण का संकल्प लिया।
द्वितीय सत्र में जिला कार्यालय प्रबंधन से पधारे श्री ओमकार नाथ तिवारी जी और श्री सुधीर यादव जी ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में जनपद में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसी क्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत रोजगार आधारित निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जिसमें उच्च तकनीकी प्रयोगशालाओं और उच्च स्तरीय कक्षाओं की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन पाठ्यक्रमों में 45% सीटें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और 17% अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने प्रशिक्षण की अवधि, योग्यता और आयु सीमा से संबंधित जानकारी भी साझा की। साथ ही बेरोजगार ग्रामीण युवक-युवतियों के लिए आवासीय एवं गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज के दिवस का संचालन रानी लक्ष्मीबाई टोली द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।