4:19 am Wednesday , 29 January 2025
BREAKING NEWS

शानदार कार्यक्रम का आयोजन

गुरुग्राम के Ireo Victory Valley सोसाइटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां छोटे बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। परफॉर्म करने वाले बच्चों में मायरा अरोड़ा, इरा, इनाया और आरू शामिल थे। उनके जोश और हुनर ने पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया। जय हिंद!”