3:59 am Wednesday , 29 January 2025
BREAKING NEWS

बाबट के पूर्वी शिव मन्दिर पर श्री मद भागवद कथा शुभारंभ

सिलहरी से अनुरोध पटेल की रिपोर्ट
ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के गांव बाबट के पूर्वी शिव मन्दिर पर श्री मद भागवद कथा शुभारंभ के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा यात्रा शोभायात्रा कथा स्थल से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई कथा स्थल पर विसर्जित कर दी गई शोभायात्रा में भगवान शिव परिवार की झांकी लोगों का कोतुहल का विषय वनी रही इस मौके पर राजाराम यादव, अशोक कुमार ,नेतराम सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे