सिलहरी से अनुरोध पटेल की रिपोर्ट
ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के गांव बाबट के पूर्वी शिव मन्दिर पर श्री मद भागवद कथा शुभारंभ के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा यात्रा शोभायात्रा कथा स्थल से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई कथा स्थल पर विसर्जित कर दी गई शोभायात्रा में भगवान शिव परिवार की झांकी लोगों का कोतुहल का विषय वनी रही इस मौके पर राजाराम यादव, अशोक कुमार ,नेतराम सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे