अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूँ के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन सभागार में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के साथ एन0सी0आर0पी0 के सम्बन्ध में की गयी गोष्ठी ।
आज दिनांक- 27-01-2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन सभागार में एन.सी.आर.पी (National Cyber Crime Reporting Platform) के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के माध्यम से निगरानी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । जिसमें समस्त थानो से एक – एक कम्प्यूटर ऑपरेटर व साइबर हैल्पडेस्क पर नियुक्त कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें साइबर फ्राड से सम्बन्धित विशेष जानकारी तथा NCRP पोर्टल पर जोडे गये नये प्रोग्राम के बारे में बताया गया । एनसीआरपी प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी “श्री अमित किशोर श्रीवास्तव” अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ को नियुक्त किया गया है, तथा जिनके पर्यवेक्षण में उक्त प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान निरीक्षक श्री विनोद कुमार वर्धन प्रभारी साइबर अपराध थाना मय पुलिस टीम के उपस्थित रहे।